• mainslide1
  • mainslide2
  • mainslide3
  • mainslide4
  • mainslide5

हमारा संकल्प

हमारा संकल्प है एक ऐसा स्थान विकसित करने का जहाँ रोगियों, वृद्धों और अनाथ बच्चों की बिना किसी शुल्क, स्वार्थ और भेदभाव के उपचार और देखभाल हो सके. ऐसा स्थान ही वास्तव में मानवता का मंदिर कहलाने योग्य होगा. यदि कोई रोगी इलाज का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है तो निशुल्क उसे उच्च स्तर का उपचार प्राप्त हो सके. अपने परिवार से ठुकराए वृद्ध व्यक्तियों हेतु एक सम्पूर्ण पारिवारिक माहौल निर्मित हो. समाज का कोई भी बच्चा प्यार-दुलार से वंचित न रहे, उनके सर पर प्रेम से रखा हाथ उनके आत्मविश्वास को इतना बढ़ा दे की वो अपने गुणों को सुगंध की भांति विस्तारित करके अपनी और समाज की उन्नति में बढ़-चढ़ कर योगदान दें. अपने सुसंकृत आचरण से सबके सामने एक आदर्श प्रस्तुत करें.
हमारे इस संकल्प को पूरा करने हेतु बहुत सा धन, श्रम और अपार सहयोग की आवश्यकता होगी लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए की "सत्य मार्ग में कठिनाईयां हो सकती हैं लेकिन, असफलता नही " हम यथासंभव प्रयत्न करते रहेंगे. इस परम पवित्र कार्य को करने में इश्वर ने जिसका जितना योगदान तय किया है वो स्व:प्रेरणा से पूरा होगा.

शिवशक्ति शक्तिपीठ के विषय में जाने