यन्त्र
सिद्ध महायंत्र
सिद्ध महाकाली महायंत्र
1. अचानक और बार बार बीमार पड़ जाना.
2. नौकरी और व्यवसाय में अचानक समस्याएँ उत्पन्न हो जाना.
3. इष्ट, मित्र, रिश्तेदार या व्यावसायिक संबंधो में अचानक से दरार उत्पन्न होना.
4. खर्चे इतने ज्यादा बढ़ जाना की आय बहुत कम दिखने लगे और जमा पूंजी भी निकल जाना.
क्या आप अपने जीवन में कुछ ऐसा अनुभव कर रहे हैं.
तो किस प्रकार इससे मुक्ति मिले ...
कलियुग की एक विशेषता है: व्यक्ति अपने दुःख से दुखी कम है, दुसरे के सुख से ज्यादा दुखी है.
और आपको पता भी नही होता की कब कोई व्यक्ति आपके विरुद्ध इतना इर्ष्या अपने मन में उत्पन्न कर ले की जाने अनजाने आपके पतन की दुआ करने लगे. पता नही कब इतना व्यथित हो जाये की आगे बढ़कर किसी तांत्रिक क्रिया को आपके नाश के लिए प्रयोग कर दे. और इधर आप परेशान की अचानक से जीवन में मुसीबतों को बादल कैसे छा गये. क्यों रोजगार, स्वास्थ्य, संबंधों की स्तिथि बिगड़ने लगी. खर्चा इतना बढ़ गया की दुगनी आय भी कम पड़ जाये. धीरे समस्या आर्थिक, मानसिक रूप से बिलकुल निम्न स्तर तक पहुंचा देती है.
कहावत है “इलाज से परहेज बेहतर”